Home गाँव जेवार हरनौत पुलिस ने चंडी पुलिस की मदद से चोरी की भैंस समेत...

हरनौत पुलिस ने चंडी पुलिस की मदद से चोरी की भैंस समेत 3 चोरों को दबोचा

0
Harnaut police arrested three cattle thieves including a stolen buffalo
Harnaut police with the help of Chandi police caught 3 thieves along with the stolen buffalo

हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदी चोरी की भैंस समेत तीन मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है। यह घटना किचनी गांव की है। जहां से मवेशी चोरी कर भाग रहे चोरों की सूचना पर चंडी थाना पुलिस की सहायता से घेराबंदी की और मवेशी चोरों को को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।

रात्रि गश्ती के दौरान मिली सफलताः पुलिस के अनुसार रात को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि किचनी गांव से एक भैंस चोरी की गई है और एक पिकअप वैन में लादकर चोर फरार हो रहे हैं।

सूचना मिलते ही हरनौत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंडी थाना को भी सूचना दी और मिलकर गाड़ी का पीछा किया गया। जल्द ही गाड़ी को पकड़ लिया गया और उसमें लदी चोरी की भैंस समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार किए गए मवेशी चोरों की पहचानः गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डुमरिया गांव निवासी 19 वर्षीय मंटू कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के मो. अमीन के 25 वर्षीय पुत्र मो. सोनू और घोसवरी थाना क्षेत्र के अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में हुई है। ये सभी आरोपित पहले भी मवेशी चोरी के मामले में संदिग्ध थे।

भैंस मालिक ने दर्ज कराई शिकायतः भैंस मालिक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। ताकि किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सके और मवेशी चोरी की अन्य घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version