हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदी चोरी की भैंस समेत तीन मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है। यह घटना किचनी गांव की है। जहां से मवेशी चोरी कर भाग रहे चोरों की सूचना पर चंडी थाना पुलिस की सहायता से घेराबंदी की और मवेशी चोरों को को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
रात्रि गश्ती के दौरान मिली सफलताः पुलिस के अनुसार रात को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि किचनी गांव से एक भैंस चोरी की गई है और एक पिकअप वैन में लादकर चोर फरार हो रहे हैं।
सूचना मिलते ही हरनौत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंडी थाना को भी सूचना दी और मिलकर गाड़ी का पीछा किया गया। जल्द ही गाड़ी को पकड़ लिया गया और उसमें लदी चोरी की भैंस समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार किए गए मवेशी चोरों की पहचानः गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डुमरिया गांव निवासी 19 वर्षीय मंटू कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के मो. अमीन के 25 वर्षीय पुत्र मो. सोनू और घोसवरी थाना क्षेत्र के अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में हुई है। ये सभी आरोपित पहले भी मवेशी चोरी के मामले में संदिग्ध थे।
भैंस मालिक ने दर्ज कराई शिकायतः भैंस मालिक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। ताकि किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सके और मवेशी चोरी की अन्य घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सके।
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: सलीमा टेटे की कप्तानी में खेलेगा भारतीय हॉकी टीम
- सूर्यपीठ बड़गांव में भास्कर महोत्सव और औंगारी में सूर्य महोत्सव को 10-10 लाख मिले
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कुसुम योजना के नाम पर लाखों की ठगी करते 5 साइबर अपराधी धराए
- छठ महापर्व में ट्रेनों की भीड़ ने प्रवासी परिजनों में बढ़ाई मायूसी