प्रधान शिक्षक को पद मिला, स्कूल आवंटन और पदस्थापन नहीं!

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रधान शिक्षक ने अपनी मांगों को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस बैठक में दर्जनों प्रधान शिक्षकों ने एक स्वर में मांग की कि उन्हें मिले पदों के लिए जल्द से जल्द स्कूल आवंटन और पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की जाए।
प्रधान शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुए कई महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी नियुक्ति और स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इस देरी से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।
बैठक में शामिल शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि बिना पदस्थापन के पद प्राप्त करना उनके लिए अपूर्ण है, क्योंकि वे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए स्कूलों में कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
दूसरी ओर शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन से संबंधित मामला माननीय न्यायालय में लंबित है। जिसके कारण इस प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया कि न्यायिक प्रक्रिया के समाधान के बाद शीघ्र ही पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रधान शिक्षकों ने सरकार से अपील की है कि वह न्यायिक प्रक्रिया में सार्थक पहल करे और पदस्थापन को जल्द से जल्द पूरा करे।
शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें अनसुनी रहीं तो वे सड़क से लेकर सदन तक और विभिन्न माध्यमों से चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की सारी जिम्मेदारी सरकार और शिक्षा विभाग की होगी।
इस बैठक में पंकज प्रेमजीत कुमार, राकेश कुमार, स्वामी सिंहा, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, आशुतोष कुमार, कुमार अखिलेश कुमार, अविवेश कुमार वर्मा, अंकिताशु दयाल, निरंजन कुमार, विद्यानंद चंद्रयान सहित दर्जनों अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।









