हिलसाः लालची बहू ने कराई ससुर की हत्या, जानें सनसनीखेज पुलिस खुलासा

Hilsa Greedy grandson got his father-in-law killed, know the sensational police revelation
Hilsa: Greedy daughter-in-law got her father-in-law killed, know the sensational police revelation

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना पुलिस ने एक हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां संपत्ति के लालच में 29 वर्षीय बहू ने प्रेमी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपने ससुर की गोली मारकर हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बहू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल बीते 4 दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में 55 वर्षीय विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में इस हत्याकांड का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया था। मृतक की पत्नी कामती देवी के बयान पर बड़ी बहू एभी देवी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उसी मामले को लेकर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले की गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश किया। पूछताछ में सामने आया कि मृतक की बहू एभी देवी इस हत्या की साजिशकर्ता है।

एभी देवी की शादी 2011 में विमलेश शर्मा के बेटे आशुतोष कुमार से हुई थी, जो मानसिक दिव्यांग हैं। शादी के कुछ समय बाद ही एभी देवी अपने मायके में रहने लगी। पारिवारिक विवाद के चलते आशुतोष के घरवालों ने करीब आठ साल पहले उसकी दूसरी शादी करा दी। दूसरी पत्नी से एक बेटा होने के बाद एभी देवी को लगा कि अब वह ससुराल की संपत्ति में अपना अधिकार खो देगी।

अपनी उसी नाराजगी और संपत्ति में अधिकार की चिंता के चलते एभी देवी ने अपने प्रेमी चंदन कुमार, एक कॉन्ट्रैक्ट किलर और गांव के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और 2 एवं 3 दिसंबर को आरोपियों ने विमलेश शर्मा की गतिविधियों की रेकी की।

वहीं, 4 दिसंबर को आरोपियों ने उन्हें घर से बाहर बुलाने के लिए गाड़ी खराब होने का बहाना बनाया। जब लाला सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तो पहले से तैयार हमलावरों ने साथी को पानी लेने भेजा और मौके पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

लेकिन हत्या के बाद आरोपियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे पुलिस को सुराग मिला। जांच में पाया गया कि वह कार एभी देवी के प्रेमी चंदन कुमार की थी। इसके आधार पर पुलिस ने एभी देवी, चंदन कुमार, अनिल सिंह और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए कितनी रकम दी गई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य साजिशकर्ताओं की भी तलाश कर रही है। यह घटना बताती है कि पारिवारिक संपत्ति विवाद कैसे घातक रूप ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.