Home गाँव जेवार हिलसाः खेत पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से युवा...

हिलसाः खेत पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से युवा किसान की अकाल मौत

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। चिक्सौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भातु बिगहा गांव में खेत पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक राजेंद्र प्रसाद का पुत्र राजेश यादव है।

Hilsa Untimely death of a young farmer due to electrocution during Khet Patwan 1परिजनों के अनुसार राजेश यादव गांव के फतेहाबाद खंधा में धान के खेत का पटवन कर रहे थे कि इसी दौरान पास के खेत में लगे ट्रांसफार्मर के गिरे बिजली के तार पर उनका पैर चला गया। जिससे वे झुलस गए। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक खेती-बारी के आलावे बीए पार्ट वन की पढ़ाई करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई ।

चिकसौरा थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि खेत पटवन के दौरान करंट में की चपेट में आने से युवक की मौत बताई जा रही है। बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version