हरनौत (नालंदा दर्पण)। होली त्योहार में बड़ी खपत की मांग को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में भागनबीघा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तेल टैंकर के जरिए शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और धमासंग गांव स्थित एसएच-78 मुख्य मार्ग के पुल पर नजर रखनी शुरू कर दी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने एक तेल टैंकर को रोका और उसकी गहन जांच की।
जांच के दौरान टैंकर के अंदर छिपाकर रखी गई 101.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसमें रॉयल स्टैग की 222 बोतलें (375 एमएल) 83.25 लीटर और इम्पीरियल ब्लू की 48 बोतलें (375 एमएल) 18 लीटर शामिल हैं।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर आए दिन शराब की खेप पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी दूध के टैंकर में तो कभी एंबुलेंस और सब्जी गाड़ियों में शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। इस बार तस्करों ने तेल टैंकर को ही अपना जरिया बना लिया।
फिलहाल पुलिस ने टैंकर, चालक और तस्कर की पहचान पता लगाने में जुटी है। यह शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां डिलीवर किया जाना था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान करने में जुट गई है।
- बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली
- CM ने मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का लोकार्पण कर दी नई पहचान
- घी, मखाना और गुलाब जामुनः अमेरिका और कनाडा तक लहराया नालंदा डेयरी का परचम
- संविदाकर्मियों से छीने गए स्कूल निरीक्षण का अधिकार, जानें असल वजह !
- शिक्षक पात्रता परीक्षा: आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को मिली 0.5 अंक की राहत