Home अपराध Islampur Crime News: गोलीबारी करने वाला युवक समेत 2 गिरफ्तार, देसी कट्टा-गोली...

Islampur Crime News: गोलीबारी करने वाला युवक समेत 2 गिरफ्तार, देसी कट्टा-गोली बरामद

0
Islampur Crime News: 2 arrested including the youth who fired the shots, desi pistol and bullets recovered

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना पुलिस (Islampur Crime News) ने गोलीबारी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं खुदागंज पुलिस ने देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस समेत एक अन्य युवक को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

हिलसा-2 डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि खुदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण के द्वारा देर शाम की गश्ती के दौरान फतेह आहर के पास रोड पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस पर नजर पढ़ते ही एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति भागने लगा।

पुलिस ने संदेह होते ही पकड़ने के लिए पीछा किया और उस बाइक पर पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया। लेकिन दूसरा उसका साथी बाइक के साथ चालक भागने में सफल रहा। पकड़ा गए युवक हाथ में एक थैला लिए हुए था। जिसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पकड़ा गया युवक खुदागंज निवासी स्व. केशव गोस्वामी का पुत्र दिलीप कुमार है, जिसे देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है और बाइक के साथ फरार युवक को गिरप्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस को मिली इस सफलता में खुदागंज थाना के दारोगा रामप्रवेश प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह, सिपाही सैयद मोफेज आलम, सविता कुमारी आदि की सराहनी भूमिका रही है।

गोलीबारी करने वाला युवक गिरफ्तारः इसलामपुर थाना के सोनावां गांव में गोलीबारी की घटना घटी है। जिसमें किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणो ने बताया कि सोनावां गांव में मोबाइल के विवाद को लेकर उपद्रवी गोलीबारी करने लगे। जिससे गांव में भगदड़ मच गया। दहशत का महौल बन गया।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो प़क्षों के बीच हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही सोनावां गांव पहुंचे और गोलीबारी करने वाले एक युवक मो. आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और बंदूक की बरामद के लिए छापेमारी किया जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version