अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

Road Robbery: फतुहा से आ रहे छड़ लोड ट्रैक्टर की लूट, बंधक चालक को रामघाट के पास छोड़ा

चंडी (नालंदा दर्पण)। एक बार फिर बदमाशों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात (Road Robbery) को अंजाम दिया है। फतुहा से आ रहे छड़ लोड ट्रैक्टर को चेरो ओपी अंतर्गत खरुआरा पुल के पास कार सवार बदमाशों ने लूट लिया और उसके चालक को बंधक बनाकर पहले मारपीट की और उसके बाद उसे रामघाट के पास छोड़ दिया।

यह घटना शनिवार की रात की है लेकिन उसका आज खुलासा रविवार को हुआ है। इस पूरी वारदात को चेरो ओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है। ट्रैक्टर चालक रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत खाजे एतवारसराय निवासी अरविंद प्रसाद बताया जाता है। जो फतुहा से ट्रैक्टर पर छड़ लोड कर बिहारशरीफ आ रहा था।

छड़ फैक्ट्री मालिक सुनील साव के अनुसार उनके भतीजे के मोबाइल पर रात्रि में ट्रैक्टर चालाक का फोन आया कि कार सवार बदमाशों के द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए चेरो ओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर रोक लिया गया है और मारपीट करते हुए जबरन उसे कार में बैठा लिया गया है एवं छड़ लोड ट्रैक्टर को गायब कर दिया गया।

उसके बाद कार में बैठाकर ड्राइवर को चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गगत रामघाट के पास लेकर चला गए, जहां पुल निर्माण के लिए बनाए गए कमरे में हाथ पैर बांधकर एवं मुंह में कपड़ा ठूंस कर चालक को वहीं छोड़कर सारे बदमाश फरार हो गए। उसके बाद किसी तरह ट्रैक्टर चालक खुद को बंधन मुक्त करते हुए सड़क पर आया और फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से चेरो ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिन्होंने चालक को रामघाट से बरामद करते हुए इलाज के लिए उसे हरनौत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूछताछ में ट्रैक्टर चालक अरविंद प्रसाद ने पुलिस को बताया कि बारिश होने की वजह से वह ट्रैक्टर को चेरो ओपी के समीप ही लगाकर खड़ा था। जैसे ही बारिश कम हुई तो वह ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ने लगा। इसी बीच कार सवार बदमाशों जबरन ट्रैक्टर के आगे आ गए और ब्रेक लगा दी, जिसके कारण ट्रैक्टर गाड़ी के पीछे लग गई। इतने में ही कार सवार बदमाश कार से नीचे उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे सभी बदमाश 25 से 35 साल के उम्र के थे। जिन्होंने उसे जबरन ट्रैक्टर से उतार कर गाड़ी में बैठा लिया और वहां से उसे लेकर रामघाट की तरफ चल पड़े।

वहीं इस संबंध में चेरो ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। जिन कार सवार आधा दर्जन लोगों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है, उसे दबोच लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future