E-Shikshakosh Portal App: नालंदा में 599 स्कूलों के टीचरों के नहीं बने अटेंडेंस

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की ई-शिक्षाकोष पोर्टल एप (E-Shikshakosh Portal App) पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने की कवायद चल रही है। बड़ी संख्या में शिक्षक अभी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में फेल हो रहे हैं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों के द्वारा ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति दर्ज कराने का लगातार निर्देश भी दिया जा रहा है। गुरुवार को ही जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कर विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश भी दिये गये हैं।

इसके बावजूद जिले के 2450 स्कूलों में से 599 स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनायी जा सकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से सभी विद्यालयों के शत-प्रतिशत शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस बनवाई जाए। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों तथा बीपीएम को प्रखंडवार अबतक ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची भेजने को कहा है।

साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रधान शिक्षकों की बीआरसी स्तर पर बैठक आयोजित कर ई-शिक्षाकोष पर मार्क ऑन ड्यूटी के रूप में उपस्थिति दर्ज कराने का सख्त निर्देश दिया है। इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं संबंधित बीपीएम के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version