Home इसलामपुर गांधी जयंती के अवसर पर मुखिया ने पारित की 4 करोड़ की...

गांधी जयंती के अवसर पर मुखिया ने पारित की 4 करोड़ की योजनाएं

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत भवन में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मुखिया रिंकु देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

On the occasion of Gandhi Jayanti Mukhiya passed schemes worth Rs. 4 crores. 2इस दौरान ग्राम पंचायत विकास के लिए योजना तैयार किया गया। इसमें वर्ष 2024-25 का योजना तैयार किया गया। जिसमें 15 वीं वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त आयोग, मनरेगा योजना के तहत लगभग 4  करोड़ रुपये की योजनाएं पारित किया गया।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जागरुप राम, सरपंच श्याम रविदास, पंचायत सचिव,पंचायत सेवक, अवास सहायक, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, उपमुखिया, स्वच्छता पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य आदि लोग मौजूद थे।

वही चंधारी पंचायत में मुखिया विधा देवी की अध्यक्षता मे ग्रामसभा का आयोजन किया गया।

संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्र के दो महान सपूतों  को किया नमन

स्थानीय इसलामपुर बाजार के गौरव नगर मुहल्ला स्थित संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्र के दो महान सपूतों महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्म दिवस पर याद किया गया।

इस पावन अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मुरारी कुमार, प्राचार्य ज्योति पटेल, समेत शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने स्मरण किया व पुष्प अर्पित कर उनके बताए राह पर चलने का संकल्प लिया।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका ज्योति पटेल ने कहा कि बापू का चश्मा दूरदर्शिता, लाठी संबल, धोती आवश्यतानुसार संसाधनों का सदुपयोग तथा मितव्ययिता, एवं घड़ी समय के अनुसार कर्तव्य निर्वहन का प्रतीक है।

संस्थापक मुरारी कुमार ने छात्र छात्राओं को बापू एवं शास्त्री जी के जीवन से सद्व्यवहार सीखने एवं राष्ट्र के लिए श्रेष्ठतम योगदान देने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर अदिति सरस्वती, अभिनव प्रकाश, अभिजीत प्रकाश, अनुराधा कुमारी, अमित कुमार, गोलू कुमार, ईशा कुमारी, अनस आलम, लाईवा प्रवीण, आदि छात्र छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित कर उनके योगदान का स्मरण किया।

जदयू कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनाया गया। इस मौके पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, नगर अध्यक्ष मो. मुख्तार अहमद, आनंद कुमार, रीतेश गांधी, सुमन पटेल, विजय प्रसाद आदि कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल वहादुर शास्त्री का जयंती मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार, अनुज कुमार, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version