Home दीपनगर दारोगा की दोहरी जिंदगी: नालंदा में दूसरी शादी से खुला बड़ा राज...

दारोगा की दोहरी जिंदगी: नालंदा में दूसरी शादी से खुला बड़ा राज !

0
Inspector's double life Big secret revealed by second marriage in Nalanda!
Inspector's double life Big secret revealed by second marriage in Nalanda!

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार में अक्सर पुलिस से जुड़े अजीबोगरीब मामले सामने आती रहते हैं। लेकिन इस बार नालंदा जिले से एक ऐसा मामला उभरकर सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक पुलिस अधिकारी, जिन्हें कानून का पालन करना सिखाया जाता है, खुद ही कानून को धता बताते हुए दोहरी जिंदगी जी रहे थे।

मामला बिहार पुलिस के 2009 बैच के अधिकारी विनय भूषण का है, जिन्होंने अपनी पहली पत्नी और बच्चों को पटना में छोड़कर नालंदा में दूसरी शादी रचा ली। जब इस गुप्त विवाह का खुलासा उनकी पहली पत्नी नीलू देवी के सामने हुआ तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

नीलू देवी ने बताया कि जब उन्होंने अपने पति से इस बारे में सवाल किया और विरोध जताया तो उन्हें वर्दी का रौब दिखाकर धमका दिया गया।

यह पूरी घटना तब शुरू हुई जब नीलू देवी को अपने पति पर शक हुआ। साल 2018 में जब विनय भूषण का तबादला नालंदा जिले में हुआ तो वह वहां एक किराए के मकान में रहने लगे।

संदेह के बादल गहराते देख नीलू देवी अपने पति के पास नालंदा पहुंची और वहां उन्हें अपने पति की दूसरी शादी का राज खुल गया। न केवल यह पता चला कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली थी, बल्कि यह भी सामने आया कि उनकी दूसरी पत्नी से एक बच्ची भी है।

नीलू देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही विनय भूषण उनके साथ मारपीट करते थे, और यहां तक कि बच्चों के साथ भी हिंसक व्यवहार करते थे। अब पहली पत्नी ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है और न्याय की गुहार लगाई है।

हालांकि, दारोगा जी अब भी अपने पद और वर्दी की आड़ में मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि क्या नीलू देवी को न्याय मिलेगा या फिर यह मामला भी अन्य कई मामलों की तरह कानूनी दांवपेंच में उलझ जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या वर्दी वाले अधिकारियों को कानून से ऊपर समझा जाता है या फिर यह सिर्फ एक और उदाहरण है कि कैसे कानून का दुरुपयोग किया जा सकता है?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version