इसलामपुर (नालंदा)। छठ पूजा को लेकर सीओ अनुज कुमार ने प्रमुख घाटों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने वताया कि छठ पूजा को लेकर घाटो की साफ सफाई, और वैरेकेटिंग, करवाने के साथ चेंजिंग रुम का व्यवस्था करवाया गया है। अत्याधिक जलाशय वाली खतरनाक चौरमा घाट पर वैरेकेटिंग करवाने के साथ वहा पर पूजा के दौरान 2 तैराकु व्यक्ति का व्यवस्था किया गया है और पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ आम लोगों से सुरक्षा हेतु देखभाल करने के लिए अपील किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावे क्षेत्र मे अन्य घाटों के साथ नदी आदि जगहों पर लोग अर्घ प्रदान करते है। वहां पर भी पैनी नजर रखा जायेगा। ताकि लोगों को छठ पूजा के दौरान कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
- बाइक की ठोकर से बाजार से लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध की मौत
- छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में पुलिस-प्रशासन की अपील-चेतावनी
- तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
- हिलसा जेल में कैदियों की मौज-मस्ती के वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ की खानापूर्ति पर उठे सवाल
- बगैर टीवीसी के बैठक के राजगीर में अतिक्रमण हटाना फुटपाथ दुकानदारों के साथ अन्याय