बुल्डोजर राज नहीं चलेगा जैसे नारों से गूंजा इसलामपुर

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड भाकपा माले कार्यालय से खेमस की ओर से 9 सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारी जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है, वुलडोजर राज नहीं चलेगा, सभी भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने, पर्चा वाली जमीन पर कब्जा दिलाने, मनरेगा मजदूरों को 600 सौ रुपए प्रतिदिन दैनिक मजदूरी देने, 200 दिन काम देने जैसे मांगो का नारा लगाते हुए नगर के विभिन्न मुख्य मार्ग से होकर अंचल कार्यालय पंहुचे और अपना मांग पत्र अंचलाधिकारी को सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व रामधी चौहान ने किया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता बिंदेश्वरी प्रसाद, सुख सागर कुमार, जनार्दन प्रसाद, कृष्ण रविदास आदि लोग शामिल थे।

Exit mobile version