इस्लामपुरनालंदापुलिसबिग ब्रेकिंगहिलसा

इस्लामपुर पुलिस की ‘मुस्कान’ ने लौटाई मोबाइल धारकों की खुशी

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके सही मालिकों को लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आयोजित इस विशेष अभियान में पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर 20 खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया और उन्हें उनके असली धारकों को सौंप दिया। इस अभियान ने न केवल स्थानीय लोगों का भरोसा जीता है, बल्कि पुलिस की सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण को भी उजागर किया है।

इस्लामपुर थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में बरामद मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा गया। इस अवसर पर हिलसा डीएसपी-2 कुमार ऋषिराज ने बताया कि ‘मुस्कान’ योजना के अंतर्गत इस्लामपुर थाना पुलिस ने अथक प्रयासों और तकनीकी जांच के माध्यम से 20 खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद मोबाइल फोनों को उनके सही धारकों को सौंपते हुए पुलिस ने न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि आम जनता के बीच विश्वास भी स्थापित किया।

इस अभियान के तहत जिन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस मिले, उनमें अमनावा गांव की वंदना कुमारी, पैठना गांव के शिवकुमार सिंह, इचहोस गांव की डिम्पल कुमारी, इस्लामपुर के मनोज कुमार और निर्मला कुमारी, रानीपुर गांव के अविनाश कुमार, हसनगंज गांव के राहुल कुमार और कासिमपुर गांव के अजय कुमार शामिल हैं। इन सभी ने पुलिस के इस प्रयास की जमकर सराहना की और अपनी खुशी जाहिर की।

मोबाइल धारकों ने इस अभियान को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके खोये हुए मोबाइल फोन कभी वापस मिल पाएंगे। वंदना कुमारी ने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरा फोन अब कभी नहीं मिलेगा, लेकिन पुलिस ने इसे बरामद कर मुझे वापस सौंप दिया। यह मेरे लिए गर्व की बात है। इसी तरह, अन्य लाभान्वित लोगों ने भी इस्लामपुर थाना पुलिस की तारीफ की और उनके इस कार्य को जनसेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, दारोगा काजल कुमारी, सपनीय सौरव, कुंदन कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस टीम ने न केवल तकनीकी जांच के माध्यम से मोबाइल फोनों को खोजा, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि वे सही मालिकों तक पहुंचे। हिलसा डीएसपी-2 कुमार ऋषिराज ने बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हो सके।

दरअसल ‘ऑपरेशन मुस्कान’ नालंदा जिले में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसका उद्देश्य खोये हुए मोबाइल फोनों को उनके असली धारकों तक पहुंचाना है। यह अभियान न केवल तकनीकी दक्षता को दर्शाता है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच एक मजबूत रिश्ता भी स्थापित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!