Home नालंदा Jal Jeevan Hariyali Abhiyan: मनरेगा से हिलसा के 15 पंचायतों में लगेंगे...

Jal Jeevan Hariyali Abhiyan: मनरेगा से हिलसा के 15 पंचायतों में लगेंगे 33 हजार पौधे

0
Jal Jeevan Hariyali Abhiyan: 33 thousand saplings will be planted in 15 panchayats of Hilsa through MNREGA

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा प्रखंड क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Abhiyan) के तहत मनरेगा योजना से प्रत्येक पंचायत में 11 यूनिट पौधारोपण की शुरुआत हुई। यह पौधे छायादार और फलदार दोनों तरह की होंगे।

आज गुरुवार को पूना पंचायत अंतर्गत श्री कबीर केशब मध्य विद्यालय नवढीहा में प्रांगण में मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।

इस अवसर पर डीपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार, पीओ सैयद आमिर हुसैन, मनरेगा जेई आशीष कुमार यादव, पंचायत रोजगार सेवक कौशलेंद्र कुमार, पंचायत के मुखिया संजय कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से एक यूनिट में 200 पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए शुभारंभ किया।

इस दौरान डीपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार ने बताया कि हिलसा प्रखंड के 15 पंचायत में  कुल 33000 एवं प्रत्येक पंचायत  में 2200 पौधों का पौधारोपण  करने का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सार्वजनिक स्थानों के साथ निजी भूमि पर भी पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावे गांव की सड़कों, नहर व नदी तटों, कृषि फॉर्म, सरकारी व निजी तालाब, स्कूल आदि के परिसर में पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पांच साल की अवधि में पौधा लगाने, उसमें खाद डालने, पौधा का पटवन करने व मजदूरी भुगतान में प्रत्येक यूनिट पर दो वन पोशक को तैनात किया गया है। पौधारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगो से अपिल की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version