खुदागंज हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध में युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल अंतर्गत खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव में 17 नवंबर को 24 वर्षीय युवक ईशू कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 48 घंटों में उद्भेदन कर लिया है। रविवार की सुबह ईशू का शव गांव के खंधा वाली खेत में मिला था। वह रात में घर के दलान में सोया था। लेकिन सुबह उसका शव खेत में बरामद हुआ। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जांच तेज की और घटनाक्रम की परतें खोल दीं।
डीएसपी कुमार ऋषिराज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अवैध संबंध के विवाद में ईशू की हत्या की गई है। इस मामले में वरदाहा गांव के चार आरोपियों पंजाबी मांक्षी, तमिल कुमार, सूरज कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उद्भेदन के दौरान खुदागंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत, दारोगा जितेंद्र राम तथा पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहा। पुलिस अब पूरे मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।









