बिंद (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत अमावां गांव में हाइटेंशन बिजली तार की करंट के संपर्क में आने से एक मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी विपिन राम के रूप में हुई है। वह पिछले 12 वर्षों से सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में अपने ससुराल के परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था।
बताया जाता है कि विपिन हादसा के समय अमावां गांव में दुर्गा पूजा टेंट खोलने के दौरान विपिन पीपल के पेड़ पर चढ़ा हुआ था कि तभी अचानक पेड़ के पास से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से वह पेड़ से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विपिन के भाई सोनू कुमार ने बताया कि वह दुर्गा पूजा के दौरान डेकोरेशन के काम में लगे हुए थे और उसी सिलसिले में टेंट लगाने गए थे। जैसे ही मौत की खबर उनके ससुराल वालों तक पहुँची तो परिवार में कोहराम मच गया। विपिन की पत्नी दौलती देवी और उनके तीन वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
सूचना पाकर बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए परिवार को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गई।
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय