Home बिन्द हाइटेंशन करंट की चपेट से मजदूर की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क...

हाइटेंशन करंट की चपेट से मजदूर की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम

0
Laborer dies due to high tension current, road blocked for compensation
Laborer dies due to high tension current, road blocked for compensation

बिंद (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत अमावां गांव में हाइटेंशन बिजली तार की करंट के संपर्क में आने से एक मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी विपिन राम के रूप में हुई है। वह पिछले 12 वर्षों से सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में अपने ससुराल के परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था।

बताया जाता है कि विपिन हादसा के समय अमावां गांव में दुर्गा पूजा टेंट खोलने के दौरान विपिन पीपल के पेड़ पर चढ़ा हुआ था कि तभी अचानक पेड़ के पास से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से वह पेड़ से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

विपिन के भाई सोनू कुमार ने बताया कि वह दुर्गा पूजा के दौरान डेकोरेशन के काम में लगे हुए थे और उसी सिलसिले में टेंट लगाने गए थे। जैसे ही मौत की खबर उनके ससुराल वालों तक पहुँची तो परिवार में कोहराम मच गया। विपिन की पत्नी दौलती देवी और उनके तीन वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाद ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

सूचना पाकर बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए परिवार को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version