Home नालंदा कानून व्यवस्थाः गुटखा देने में देरी हुई तो दुकानदार को मार दी...

कानून व्यवस्थाः गुटखा देने में देरी हुई तो दुकानदार को मार दी गोली

0
Law and order: Shopkeeper shot dead for delay in giving gutkha
Law and order: Shopkeeper shot dead for delay in giving gutkha

इस तरह की घटनाएं न केवल स्थानीय निवासियों के मन में डर पैदा करती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े करती हैं। पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर भरोसा सुनिश्चित करना होगा…

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव में देर शाम बदमाशों ने गुटखा देने में देरी होने पर एक चाय दुकानदार को गोली मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जख्मी दुकानदार नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव बताया जाता है। उसे गंभीर हालत में अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चाय दुकानदार राकेश यादव ने बताया कि वह अपनी दुकान पर रोज़ाना की तरह ग्राहकों को चाय व अन्य सामान बेच रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे और गुटखा मांगा। गुटखा देने में थोड़ी देरी होने पर युवक गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे। वहीं कहा कि दुकान में बैठका लगाते हो। गोली मार देंगे।

राकेश यादव ने शुरू में इसे धमकी समझा, लेकिन तभी एक युवक ने हथियार निकाल लिया और उसे लोड कर दिया। जब दुकानदार ने डरकर भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली उसकी पीठ में जाकर लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि छोटी-छोटी बातों पर भी जानलेवा हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version