इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर क्षेत्र में के खुदागंज बाजार में श्री सूर्यदेव नारायण पूजा समिति के तत्वावधान में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर फतुहा से गंगाजल लाकर 701 कलशों में जलभरी की गई। जिसके बाद एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मंडप तक पहुंची। जहां कलशों को रखा गया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष सूर्य भूषण प्रसाद, महामंत्री अभय कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हर साल स्थानीय लोगों के सहयोग से छठ पूजा के अवसर पर खुदागंज बाजार के राजेंद्र नगर मुहल्ले में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूजा समापन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। आयोजन समुदाय के आपसी सहयोग और भक्ति का प्रतीक है।
शोभायात्रा के दौरान अति पिछड़ा अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने छठ पूजा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सनातन धर्म का संदेश देता है। शांति और सादगी के साथ मनाया जाने वाला यह व्रत चार दिनों तक चलता है। जिसमें महिला और पुरुष उपवास रखकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करते हैं। वे अपने परिवार और समाज के सुख-शांति की कामना करते हैं।
इस आयोजन में समिति के अन्य सदस्यों जैसे गोपाल गुप्ता, सतीश चौधरी, श्रीकांत सिंह, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, अभिनाश कुमार, विकास चौधरी, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
- इस्लामपुर में पति के सामने महिला से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
- देव सूर्य मंदिर: आस्था, चमत्कार और शिल्पकला का अनूठा संगम
- Waqf Amendment Bill: काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज
- अब ईद का खास इंतजार, दुल्हन बनी इस्लामपुर बाजार
- निविदा प्रक्रिया शुरूः बाबा मखदूम साहब की मजार पहुंच सड़क होगी चौड़ी