इस्लामपुर में मीटर रीडर पर हमला, मशीन तोड़ा, नगद लूटा

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कासीमपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है।

पीड़ित मीटर रीडर शशि कुमार ने बताया कि वह नियमित रूप से उपभोक्ताओं के घर में मीटर रीडिंग का कार्य करते हैं। इसी दौरान जब वह कासीमपुर गांव में मीटर रीडिंग करने पहुंचे तो कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने शशि कुमार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।

हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके पास मौजूद 2250 रुपए नगद भी छीन लिए। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 18 हजार रुपए मूल्य की प्रिंटर मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले से डरे शशि कुमार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुए।

घटना की सूचना शशि कुमार ने स्थानीय इस्लामपुर थाना में दर्ज करवाई है और साथ ही बिजली विभाग को भी मामले से अवगत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास में जुटी है।

Exit mobile version