
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के रामपुर गाँव में राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने पाँच लाख नौ हजार रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक चौपाल का उद्घाटन किया। यह चौपाल न केवल ग्रामीणों के लिए एक साझा मंच होगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों के बीच उत्साह का माहौल था। डॉ. भीम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामुदायिक चौपाल सभी समाज के लोगों के लिए एक बहुउद्देशीय केंद्र होगा। यहाँ न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, बल्कि श्रमिकों को विश्राम का स्थान भी मिलेगा।
सांसद ने इस अवसर पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने पूरे देश में विकास का परचम लहराया है। अब हमें एकजुट होकर बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनानी है, ताकि विकास की गति और तेज हो।
समारोह में सरपंच सोनू कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय नंदन पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता पप्पू चंद्रवंशी, चंद्रवंशी चेतना मंच के चंडी प्रखंड अध्यक्ष अमन राज, मिथलेश निषाद, भोला कुमार, अमरजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।









