नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

NH-20 किनारे पेड़ से लटके रहस्यमयी शव की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

सोहसराय (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ-बख्तियारपुर फोरलेन NH-20 के किनारे स्थित मेहता कोल्ड स्टोरेज के पास एक पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान महुआ टोला निवासी हाजी निजामुद्दीन के 42 वर्षीय बेटे मो. अबुतल्हा के रूप में की है।

घटना के बाद सोहसराय और भागन बिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार अबुतल्हा की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलने की संभावना है।

परिजनों ने बताया कि अबुतल्हा सुबह सामान्य दिन की तरह घर से दुकान जाने के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक दुकान नहीं पहुंचे। परिजनों को सोशल मीडिया और स्थानीय पुलिस से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव फोरलेन के किनारे पेड़ से लटका हुआ है। इसके बाद परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

अबुतल्हा के भाई मो. खालिद ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद की बात से इनकार किया है और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

सोहसराय थाना पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक शव पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी मौत की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार