नगरनौसानालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

नगरनौसा प्रखंड मनरेगा अधिकारी को दी भावभीनी विदाई

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में एक हृदयस्पर्शी विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) सैयद आमिर हुसैन को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर नवागत पीओ रंजु कुमारी का भी स्वागत किया गया। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सैयद आमिर हुसैन के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को यादगार बताया।

विदाई समारोह में सैयद आमिर हुसैन ने भावुक होते हुए कहा कि नगरनौसा में बिताया गया समय मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। यहाँ के सभी लोगों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह स्नेह, प्रेम और सहयोग दिया। सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ समन्वय और सहयोग से काम करने का अनुभव मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा।

इस अवसर पर सैयद आमिर हुसैन और नवागत पीओ रंजु कुमारी को बुके, चादर और पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ओमप्रकाश कुमार ने सैयद आमिर हुसैन के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में मनरेगा योजनाओं को न केवल गति मिली, बल्कि पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्यों का निष्पादन हुआ।

अंचलाधिकारी (सीओ) सत्येंद्र कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत उनके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि सैयद आमिर हुसैन के कार्यकाल में इस योजना ने नई ऊँचाइयों को छुआ। उनके प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई।

भुतहाखार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार ने कहा कि मनरेगा योजनाओं को धरातल पर उतारने में सैयद आमिर हुसैन का योगदान अतुलनीय रहा। उनकी कार्यशैली ने ग्रामीण विकास को नया आयाम दिया।

अरियावां पंचायत के मुखिया रूदल प्रसाद ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता थी। गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति उनकी संवेदनशीलता हमेशा प्रेरणादायी रहेगी।

कैला पंचायत के मुखिया शंभु कुमार ने उनकी कार्यशैली को पारदर्शी और समर्पित बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा व्यक्तिगत रुचि लेकर गरीबों की मदद की और योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया।

समारोह में कनीय अभियंता आशीष कुमार, एकाउंटेंट अमरेश कुमार, पीटीए दिनेश कुमार, मनोज कुमार, पीआरएस विजय पटेल, कुमार देवेंद्र सिन्हा, सत्यम कुमार, शिक्षक शैलेंद्र कुमार, विक्की कुमार, मुखिया रूदल प्रसाद, शंभु कुमार, प्रवीण कुमार, धीरेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, रवींद्र कुमार, काछियावां पंचायत की सरपंच खुशबू कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नवागत पीओ रंजु कुमारी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी। उन्होंने सैयद आमिर हुसैन के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!