नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा पंचायत-गाँव में ही थाना, अंचल, प्रखंड मुख्यालय सब अवस्थित है। लेकिन यहाँ उस स्तर का विकास नहीं झलकता है, जैसा कि अन्य ईलाकों के चौक चौराहों पर दिखता है।
इस पंचायत में भी योजनाओं के क्रियान्वयन में ईमानदारी नहीं बतरी गई। यहाँ भी बात चाहे सीएम सात निश्चय योजना के तहत जल-नल योजना की बात हो या फिर नली-गली योजना की। विकास कम, अनियमियता अधिक दिखता है। निवर्तमान मुखिया का कार्यकाल भी इससे अछूता नहीं रहा। प्रखंड-अंचल मुख्यालय के नाक के नीचे यह सब आश्चर्यचकित करता है।
नगरनौसा पंचायत में कई योजनाएं ऐसी है, जिसके मद में पूरी राशि निकाल ली गई, लेकिन कार्य पूरा नहीं हुआ। पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक से राजेन्द्र विश्वकर्मी के घर तक नाली गली सोलिंग एवं पीसीसी मद में 8 लाख रुपए की पूरी राशि निकाल ली गई और कार्य पूरा नहीं किया गया।
वहीं इस पंचायत के वार्ड संख्या-02 में नरोत्म यादव के घर से बखोरी यादव के घर तक भूमिगत नाली गली पीसीसी निर्माण मद की 40 लाख रुपए की राशि में 38 लाख 75 हजार रुपए की निकासी हो जाने के बावजूद कार्य अधूरा पड़ा है।
वार्ड संख्या-01 में गिरानी पासवान के घर से खीचू पासवान के घर तक पाइन नाली सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण मद की 90 लाख रुपए की राशि में 50 लाख 75 हजार रुपए की निकासी हो गई है। वहीं वार्ड संख्या-12 में नाली गली पक्कीकरण योजना की 40 लाख रपए की राशि में 12 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई है।
आईए देखिए नगरनौसा पंचायत में सीएम सात निश्चय योजना के तहत हुए नली-गली कार्य योजना के सरकारी आकड़ें…
आईए देखिए नगरनौसा पंचायत में सीएम सात निश्चय योजना के तहत हुए जल-नल कार्य योजना के सरकारी आकड़ें…
यहाँ 90 पंच समेत 93 लोग हुए निर्विरोध निर्वाचित, जबकि 5 पद पर रह गया रिक्त
महिला आरक्षित कछियावां पंचायत के कड़वा सच को नंगा करती विकास के सरकारी आकड़ें
हिलसाः लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले में 25 साल बाद 6 आरोपी को मिली उम्रकैद
अश्वगंधा की खेती के लिए काफी उत्साहित हैं बिहार के किसान : एसएन दास
भूतहाखार पंचायतः हाई प्रोफाईल खर्चीली मुखिया ने उतारे ‘खड़ाऊं प्रत्याशी’, क्योंकि…
Comments are closed.