नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नालंदा मॉडल अस्पताल (Nalanda Model Hospital) में 15 अगस्त तक चिकित्सा सेवा शुरू करने की दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। यह मॉडल अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को कई तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होंगी। इस मॉडल अस्पताल को जिला स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने की दिशा में निर्माण एजेंसी काम कर रही है।
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह और डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने अस्पताल के कार्यों की प्रगति का जायजा लेने का बाद बताया कि अस्पताल का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। अगस्त की शुरुआत में हैंडओवर हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद 15 अगस्त तक इस मॉडल अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल में दो सौ बेडों की व्यवस्था की गयी है।
करीब 47.68 करोड़ की लागत से बना है यह मॉडल अस्पतालः बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में दो सौ बेड के मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है। इस पर 47 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत आयी है।
यह जी प्लस पांच बिल्डिंग बना है। इसमें लिफ्ट से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। ट्रॉमा वार्ड से लेकर आइसीयू, महिला-पुरुष पेइंग वार्ड, आधुनिक लैब, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे आदि की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होंगी। 15-15 बेडों के पुरुष व महिला सर्जरी वार्ड भी बनाये गये हैं।
हालांकि इस मॉडल अस्पताल का लोकार्पण 25 फरवरी, 2024 को पीएम ने वर्चुअल रूप से किया जा चुका है। अब इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होंगे। बेड लगाने का काम किया जा रहा है। आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं।
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार
- Bihar Sharif Government Bus Stand: पीपीपी मोड से विभाग की स्थिति सुधरी, लेकिन नहीं बदली स्टैंड की हालत
- Big action by Nalanda Civil Surgeon: 3 चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक