Home नालंदा Mission Daksh Class: अब सात स्टूडेंट पर होंगे एक टीचर, देंगे बेसिक...

Mission Daksh Class: अब सात स्टूडेंट पर होंगे एक टीचर, देंगे बेसिक ज्ञान

0
Mission Daksha Class: Now there will be one teacher for seven students, will give basic knowledge

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के सभी गवर्मेंट स्कूलों में पढ़ने वाले पढ़ाई में वीक स्टूडेंटस के लिए मिशन दक्ष क्लास (Mission Daksh Class) का संचालन किया जाता है। नये सत्र 2024-25 में क्लास तीन से आठवीं के वैसे स्टूडेंट, जिनमें हिंदी, मैथ और अंग्रेजी सब्जेक्ट की बेसिक जानकारी का अभाव है, उन्हें नये सिरे से पहचान कर दक्ष क्लास के लिए चयन किया जायेगा।

अब मिशन दक्ष क्लास में सात-सात स्टूडेंटस का ग्रुप तैयार किया जायेगा। सात स्टूडेंटस के ग्रुप को पढ़ाने के लिए एक टीचर होंगे। टीचर स्टूडेंटस की कमियों को जान कर उन्हें रोचक ढंग से पढ़ाते हुए उनकी कमियों को दूर करेंगे। इससे पहले मिशन दक्ष क्लास में 15-15 स्टूडेंटस का ग्रुप होता था।

स्कूली टीचर के अलावा मिशन दक्ष क्लास में टोला सेवक, तालिमी मरकज का भी सहयोग लिया जायेगा। इसके अलावा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी टीचर भी मिशन दक्ष में शामिल स्टूडेंटस के ग्रुप को रुटीन के अनुसार पढ़ायेंगे।

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से राज्य सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नये सिरे मिशन दक्ष के तहत स्टूडेंटस का चयन करने और दिये गये निर्देश के अनुसार क्लास संचालित करने को कहा है।

नये सत्र में मिशन दक्ष क्लास के लिए चयनित स्टूडेंटस को रेगुलर नोटबुक के साथ ही अलग से दक्ष क्लास के लिए नोटबुक रखना होगा। मिशन दक्ष के लिए रखे गये नोटबुक में टीचर स्टूडेंटस को पढ़ाई में होने वाली बेसिक दिक्कतों को दूर करने के लिये क्लास वर्क करायेंगे।

इसके साथ ही प्रतिदिन मिशन दक्ष क्लास में शामिल स्टूडेंटस को होमवर्क दिया जायेगा और उसे टीचर चेक भी करेंगे। शिक्षकों को प्रतिदिन पढ़ाई गये सब्जेक्ट और टॉपिक से संबंधित सारिणी भी तैयार करेंगे।

बता दें कि वर्ष 2023-24 में पढ़ाई में वीक स्टूडेंटस की स्थिति बेहतर बनाने के लिए मिशन दक्ष क्लास में राज्य से कुल 35 लाख 88 हजार स्टूडेंटस का चयन किया गया था। वहीं क्लास पांचवीं और आठवीं के चिह्नित स्टूडेंटस के लिए आरटीई के तहत विशेष परीक्षा व शेष स्टूडेंटस के लिए मिशन दक्ष परीक्षा आयोजित की गयी थी।

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 28 मई को आयोजित की गयी मिशन दक्ष परीक्षा में 22 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। दक्ष परीक्षा में 68 प्रतिशत स्टूडेंटस ने उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त किये हैं और 32 प्रतिशत स्टूडेंटस ने मध्यम श्रेणी के अंक प्राप्त किये हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version