खेती-बारीनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफसरकार

अब नालंदा समेत इन 9 जिलों के किसानों को मिलेगी 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा समेत 9 जिलों के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब नालंदा सहित इन सभी जिलों के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। यह योजना बिहार सरकार के ऊर्जा और कृषि विभागों के सहयोग से लागू की जा रही है। जिसके तहत 346 डेडिकेटेड कृषि फीडरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

इन फीडरों की मदद से किसानों को खेतों के पटवन के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा और बिजली की दर केवल 55 पैसे प्रति यूनिट होगी। जिन जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है- उनमें औरंगाबाद, आरा, जमुई, मुंगेर, गया, भागलपुर, नालंदा, सासाराम और पटना शामिल हैं। इन जिलों के किसानों को अब सुविधा पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आसानी से कनेक्शन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। आवेदन के बाद उन्हें मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

ऊर्जा विभाग के सचिव द्वारा कृषि विभाग के सचिव को पत्र भेजकर इन फीडरों के पूरा होने की सूचना दी गई है। इस पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक जिले में कहां-कहां कृषि फीडर स्थापित किए गए हैं, इसकी पूरी सूची भेजी गई है। इसके साथ ही किसानों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम चलाने की बात कही गई है, ताकि किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।

विशेष रूप से आरा और सासाराम जिलों में सबसे अधिक डेडिकेटेड कृषि फीडर बनाए गए हैं। जहां आरा में 49 और सासाराम में 46 फीडर चालू किए गए हैं। गया, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, और भागलपुर जिलों में भी अच्छी संख्या में फीडर स्थापित किए गए हैं। नालंदा में 30 और पटना में 27 कृषि फीडर चालू हो चुके हैं।

ऊर्जा विभाग के पत्र के बाद कृषि विभाग ने मुंगेर, पटना, भागलपुर और मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय संयुक्त निदेशकों को इस योजना की जानकारी दी है और संबंधित जिलों के कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अधिक से अधिक किसानों को इन फीडरों से जोड़ने का प्रयास करें।

One Comment

  1. Are bhai kewal Patna, Gaya, bhagalpur, munger, jamui ki janta hu bhot dalta hai kya aur logo ko kisi bhi suvidha ki jarurat hai kya kewal bhot lene aap logo ko matlab hai aur kuchh se nahi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future