बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अब आग लगने की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा अग्निशमन सेवा (Fire Service) को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब अग्निशमन दस्ते को पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 से जोड़ा जाएगा, जिससे आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
अग्निशमन सेवा को पुलिस डायल 112 से जोड़ने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही संबंधित फायर स्टेशन को अलग से कॉल करने की जरूरत न पड़े। अब सिर्फ एक नंबर डायल 112 पर कॉल करने से यह सूचना स्वतः ही फायर स्टेशन तक पहुंच जाएगी और अग्निशमन दल तुरंत मौके पर रवाना हो जाएगा।
इस योजना के तहत सभी फायर ब्रिगेड गाड़ियों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। ताकि मुख्यालय को यह पता चल सके कि कौन-सी गाड़ी घटना स्थल पर रवाना हुई है और उसका वर्तमान लोकेशन क्या है। इससे राहत कार्यों में तेजी आएगी और आगजनी की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण पाया जा सकेगा।
वहीं आग की लपटों के बीच लंबे समय तक काम करने के लिए सभी दमकल कर्मियों को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इन्हें प्रॉक्सिमिटी सूट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे वे अत्यधिक तापमान में भी सुरक्षित रह सकें। इस नए सुरक्षा कवच से अग्निशमन कर्मियों को बचाव कार्य में अधिक सहूलियत होगी और वे आग पर अधिक प्रभावी तरीके से काबू पा सकेंगे।
इसके आलावे त्वरित सुविधा देने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक फायर स्टेशन में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिससे सभी इकाइयों के बीच समन्वय बन सके और राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।
वर्तमान में बिहारशरीफ, हिलसा और राजगीर में फायर स्टेशन संचालित हैं। लेकिन दूर-दराज के इलाकों तक सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए बिंद में एक नया फायर स्टेशन खोलने की तैयारी चल रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
हालांकि अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने की घटनाओं को कम करने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोगों को आग से बचाव और सुरक्षा के उपायों के साथ फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग की भी जानकारी दी जा रही है।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम