Home नालंदा अब केके पाठक के इस बड़े आदेश से व्याकुल हुए निजी स्कूल

अब केके पाठक के इस बड़े आदेश से व्याकुल हुए निजी स्कूल

0

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अब सरकारी स्कूलों की तरह अब निजी स्कूलों को भी निशाने पर लिया है। अब रोज नीजि स्कूलों का भी निरीक्षण होगा। एक निरीक्षणकर्मी को एक दिन में न्यूनम 10 स्कूलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपेगे।

शिक्षा विभाग ने सभी निरीक्षण कर्मियों को कड़ा निर्देश दिया है कि रोज न कम से कम सात सरकारी स्कूल और तीन निजी स्कूलों का निरीक्षण करें। समूच जिले में कक्षा एक से आठवीं में हजार की संख्या में स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। मगर इनमें से महज सौ की संख्या में स्कूलों ने ई-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

अब जिन निजी स्कूलों ने इ-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया या फिर यू-डायस कोड जेनरेट नहीं कराया है, वैसे स्कूल प्रबंधकों पर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी। निजी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान किन-किन मानकों की जांच करनी है, इसका भी फॉर्मेट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है।

फॉर्मेट में कुल 15 कॉलम हैं, जिन्हें भर कर उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निरीक्षण कर्मियों को सौंपनी होगी। फॉर्मेट में स्कूल में आरटीई के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों की डिटेल, यू-डायस कोड, इ-संबंधन दिव्यांगों की सुविधा पर नजर निजी स्कूलों में पढ़ने आने वाले हैंडीकैप विद्यार्थियों के लिए रैंप, रेलिंग और व्हीलचेयर की व्यवस्था स्कूल में है या नहीं इस पर भी निरीक्षण कर्मियों की नजर रहेगी।

इसके साथ ही बस या वैन में विद्यार्थियों के सुरक्षा मानकों की भी जांच निरीक्षण कर्मी करेंगे। बस में फर्स्ट एड बॉक्स, बस की खिड़की में रॉड लगे हैं या नहीं? इसके लिए फॉर्मेट में ट्रांस्पोर्टेशन का अलग से कॉलम दिया गया है। गर्ल्स कॉमन रूम में लगे बेड और बेडशीट की भी जांच की जायेगी।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, कुल शिक्षक और कर्मियों की संख्या, स्कूल की ओर से संचालित किये जाने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन, वाहन मानक, ड्राइवरों की संख्या और प्रमाणपत्र, ग्राउंड स्पेस आदि की रिपोर्ट निरीक्षण कर्मियों को देनी होगी।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने प्रखंड के निजी स्कूलों की समीक्षा रिपोर्ट प्रतिदिन भेंजे। फिलहाल एक निरीक्षण कर्मी को सात सरकारी और तीन निजी स्कूलों का रोज निरीक्षण करने लक्ष्य दिया गया है।

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष

शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज

पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति

नालंदा में 25 मई तक सीमा रानी करेगी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version