Home गाँव जेवार अब मनरेगा के तहत नालंदा में 134 स्थानों पर बनेगा खेल मैदान

अब मनरेगा के तहत नालंदा में 134 स्थानों पर बनेगा खेल मैदान

0
Now sports grounds will be built at 134 places in Nalanda under MNREGA

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अब नालंदा जिले में मनरेगा योजना के जरिए 134 गांवों तथा टोलो में खेल मैदान का निर्माण किया जाना है, जिसमें युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल की जायेगी। इसके लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है। इसके साथ हीं 56 स्थानों पर खेल मैदान को विकसित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

खबर के अनुसार एक खेल मैदान के निर्माण में 5 से 10 लाख रुपये तक का व्यय किया जाना है। मनरेगा द्वारा बनाये जाने वाले खेल मैदान में दौड़ने के लिए ट्रैक के साथ हीं फुटबॉल के लिए मैदान, गोलपोस्ट, बैडमिंटन व बॉलीवॉल के लिए कोर्ट के अलावे क्रिकेट पिच के साथ तैयार किया जायेगा। साथ हीं लांग जंप व हाई जंप के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी।

इसके साथ हीं कुछ जगहों पर मिनी स्टेडियम के रूप में खेल मैदान को विकसित किया जायेगा, जिसमें आमजनों के साथ-साथ खिलाड़ियों के भी बैठने की व्यवस्था होगी। गांवों में खेल मैदान की कमी होने के कारण बच्चों से लेकर युवा तक अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाते हैं।

साथ ही सिपाही, केंद्रीय पुलिस बल में बहाली के लिए युवा अभ्यास नहीं कर पाते हैं। खेल मैदान बन जाने पर युवा दौड़ने का अच्छी तरह अभ्यास कर सकेंगे। साथ ही बड़े-बुजुगों को सुबह की सैर करने में जगह की कमी नहीं होगी।

फिलहाल जिन स्थानों पर खेल मैदान का निर्माण किया जाना है, उनमें कुलती के मध्य स्कूल, कोनंद उच्च स्कूल, नेरूत हाई स्कूल के तालाब के पश्चिम बास्केटबॉल एवं बैंडमिटन कॉर्ट, बारा प्राथमिक स्कूल, एकसारा हाई स्कूल, औंगारी प्लस टू स्कूल, चम्बेड़ा प्लस टू स्कूल, धुरगांव हाई स्कूल, पारथु प्राथमिक स्कूल, अमरपुरी हाई स्कूल, जूनियार जीविका भवन के पास मनरेगा पार्क, नवधा में मिनी स्टेडियम का निर्माण, बकौर हाई स्कूल, दीरीपर मध्य स्कूल, चितरबिगहा उत्क्रमित मध्य स्कूल, बुधौल आदर्श मध्य स्कूल, सोनचरी बुनियादी स्कूल, बसुआ गांव के उत्क्रमित मध्य स्कूल शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version