Home नालंदा  हे भगवान, बिहार शरीफ सदर अस्पताल में नर्स बनती है डॉक्टर और...

 हे भगवान, बिहार शरीफ सदर अस्पताल में नर्स बनती है डॉक्टर और ममता कराती है प्रसव

0

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ का सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन तक बौना साबित है। जबकि यहाँ आए दिन कई प्रकार के लापरवाही के वीडियो वायरल होते रहते हैं।

कुछ दिन पहले इस सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में गरीब से स्वास्थ्यकर्मी जीएसएम के द्वारा पैसा वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वह खबरों की सुर्खियां बनी थी। लेकिन आज तक जानकारी के बाबजूद न तो अस्पताल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई की औऱ न ही जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान लिया।

इधर फिर शनिवार की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे देखा जा रहा है कि प्रसव कक्ष मे कोई भी नर्स नही है और ममता के द्वारा माँ के गर्भ से निकले नवजात को पोछने और नर काटने के साथ प्रसव का कार्य किया जा रहा है।

जब इस वीडियो की तहकीकात करने के लिए सदर अस्पताल के सूत्रों से सम्पर्क किया तो बहुत ही चौंकाने वाले राज सामने आए। सूत्र बताते हैं कि प्रसव कक्ष में ड्युटी पर तैनात जीएनएन कुमारी मंजु सिंहा और सोमलता कुमारी ड्यूटी के समय प्रसव कक्ष के बजाय इमरजेंसी वार्ड में दूसरे स्वास्थ्य कर्मी से गप्पे लड़ा रही थी और उदर प्रसव कक्ष में चिकित्सक की कुर्सी पर ममता प्रमिला कुमारी बैठी थी और नवजात को डिलेवरी के बाद पोछने का काम किया जा रहा था। जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

वहीं अस्पताल सूत्र आगे बताते हैं कि सदर अस्पताल में काफी विवादित रही जीएसएम रेणुका कुमारी के द्वारा अस्पताल के सरकारी अलमीरा को अपने नीजी स्वार्थ के लिए अस्पताल के लेखापाल और उपधीक्षक की मिली भगत से अपने नीजि आवास में लेकर चली गई है। जिसमें अस्पताल के एक एम्बुलेंस चालक मिलीभगत है। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को हैं।

अखिर क्यों नही होती कार्यवाईः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला होने के बाबजूद सदर अस्पताल मे ड्यूटी पर तैनत अस्पताल उपाधीक्षक से लेकर नर्सिंग स्टाफ एवं कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के सिर पर सफेदपोशों के हाथ होने के कारण सिविल सर्जन तो दूर शीर्ष जिला प्रशासन भी कोई कार्रवाई करने से घबराते है और बार-बार स्पष्टीकरण निकाल मामले को दबाने का कार्य करते हैं।

वहीं अस्पताल के कुछ स्टाफ दबी जुबान बताते हैं कि अगर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमारे की जाँच किया जाये तो अनेक सनसनीखेज मामले उजागर होने तय हैं।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत

सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के मूल उद्देश्य और समस्याएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version