परवलपुरअपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

परवलपुर गोलीबारी मामला: तीन अपराधी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

परवलपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के ताराबिगहा मिल्कीपर गांव में दो दिन पहले हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था, और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।

परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिल्कीपर गांव में दो दिन पूर्व ओझा-गुणी और झाड़-फूंक के मुद्दे को लेकर अनुज कुमार और सनफूला देवी के परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट हुई थी। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, और गोलीबारी की घटना सामने आई। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 12 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला, जिसमें एक युवक देसी पिस्टल, कारतूस और देसी शराब के साथ रील बनाते हुए दिखाई दे रहा था। इस वीडियो की गहन जांच की गई, और चौकीदार की मदद से वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान अनुज कुमार, पिता बिरमनी प्रसाद, निवासी मिल्कीपर, थाना परवलपुर के रूप में हुई।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिलसा थाना क्षेत्र के भटबिगहा से अनुज कुमार को हिरासत में लिया। अनुज के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल सतपुरवा खंधा, मिल्कीपर से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए। इस कार्रवाई में गोलीबारी की घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों, मुकेश कुमार और अजय कुमार, दोनों निवासी मिल्कीपर गांव, को भी गिरफ्तार किया गया।

इस सफल छापामारी में परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में विपिन पाल, पीर बिगहा थाना के सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!