Home नालंदा नालंदा कॉलेज में पीजी ब्लॉक का उद्घाटन, नियमित कक्षा संचालन पर जोर

नालंदा कॉलेज में पीजी ब्लॉक का उद्घाटन, नियमित कक्षा संचालन पर जोर

Nalanda College
PG block inaugurated in Nalanda College, emphasis on regular class operation

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह के द्वारा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर अवस्थित नालंदा कॉलेज में नवनिर्मित पीजी ब्लॉक का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अब पीजी के स्टूडेंट इसी भवन में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा कॉलेज राज्य के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार है। इसकी प्राचीनता तथा भव्यता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यहां लगभग एक दर्जन प्रमुख विषयों में पीजी की पढ़ाई की जा रही है। इसके लिए एक अलग भवन का होना अत्यंत आवश्यक था। यह कमी भी आज पुरी हो गई है। इस ब्लॉक के निर्माण हो जाने से अब पीजी के स्टूडेंट इसी भवन में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों में नियमित रूप से पठन-पाठन के प्रति गंभीर है। छात्र-छात्राओं की नियमित कक्षाएं तथा समय पर सभी परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इससे विश्वविद्यालय के छात्रों को काफी सहुलियत हुई है। नालंदा कॉलेज जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में किसी न किसी विषय में पीजी की पढ़ाई की जा रही है। इससे जिले के छात्र-छात्राओं को अब पीजी की पढ़ाई के लिए पटना अथवा किसी दूसरे जिले में जाना नहीं पड़ रहा है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने कुलपति डॉ. सिंह को अंग वस्त्र देकर उनका महाविद्यालय में स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. सिंह के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version