Home अपराध Playboy Job: शातिर फ्रॉड गिरफ्तार, बेरोजगारों से ठगी का खुलासा

Playboy Job: शातिर फ्रॉड गिरफ्तार, बेरोजगारों से ठगी का खुलासा

Playboy Job: Vicious fraud arrested, cheating of unemployed people revealed
Playboy Job: Vicious fraud arrested, cheating of unemployed people revealed

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना पुलिस ने उगावां गांव में एक शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। उस ठग का नाम चंद्रशेखर प्रसाद है। यह आरोपी बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस को आरोपित के कमरे से चार मोबाइल फोन, तीन पासबुक, एक चेकबुक और 12400 रुपये की नगदी बरामद हुई है।

आरोपित चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर प्ले ब्वॉय की नौकरी का विज्ञापन प्रसारित किया था। जिसमें बेरोजगारों को नौकरी देने का झांसा दिया जाता था। जब बेरोजगार युवक कॉल करते थे तो वह उनसे रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्क की मांग कर ठगी करता था। इसके अलावा वह एस्कॉर्ट सर्विस का फर्जी विज्ञापन भी फैलाता था। जिसमें होटल में सेक्स सर्विस देने का दावा करता था।

ठगी के शिकार व्यक्ति अक्सर लोकलाज के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिससे आरोपी का धंधा चलता रहता था। हालांकि अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके मोबाइल व अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुटी है। ताकि और भी लोगों को इस जालसाजी के बारे में पता चले और उन्हें न्याय मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version