Home अपराध तिलक समारोह में डीजे बजाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज

तिलक समारोह में डीजे बजाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज

0

बेन (नालंदा दर्पण)। शादी तिलक समारोह में देर रात तक डीजे बजाना महंगा पड़ा है। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए डीजे वाहन को जब्त कर लिया है। मामला बेन थाना क्षेत्र के सौरे का है। प्राथमिकी एफएसटी की रिपोर्ट पर दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रात में तेज ध्वनि के साथ तिलक समारोह में डीजे बजाया जा रहा था। जिससे आम लोगों को कठिनाई हो रही थी। जिसकी सूचना एफएसटी के द्वारा थाना को दी गई।

इस सूचना के आधार पर सत्यापन हेतु सौरे गांव के पोखर पर सुबोध पासवान पिता स्व रामशरण पासवान के यहां डीजे बजता मिला। यह डीजे निर्मल बिगहा निवासी जलेन्द्र कुमार का दिव्यांशु डीजे बताया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शांति समिति के बैठक में निर्देश दिया गया था कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। लेकिन संचालक द्वारा प्रतिबंध के बाबजूद एवं आचार संहिता का उल्लंघन कर डीजे तेज आवाज में बजाया जा रहा था। सरकारी आदेश का उल्लंघन करना अपराध है।

इस आलोक में डीजे संचालक एवं तिलक समारोह में डीजे बजबाने वाले के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

नालंदा में 99 बदमाशों पर लगाया गया CCA, दर्जन भर बदमाश हुए जिला बदर

गर्मियों की छुट्टी में चालू रहेगा मिशन दक्ष और मध्याह्न भोजन

अभिभावकों का शॉपिंग मॉल बना बिहारशरीफ का RPS स्कूल

अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर की बड़ी मुसीबत बने फुटपाथी दुकानदार

नालंदा में इन 10 सरकारी स्कूलों की हुई अकाल मौत, जानें वजह

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version