Home तकनीक PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न 

PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न 

PMJVK: Now 84 minority schools of Nalanda district will also become modern
PMJVK: Now 84 minority schools of Nalanda district will also become modern

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के माध्यम से इस तरह के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने से न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी, बल्कि उनका समग्र सशक्तिकरण भी संभव होगा। इससे राष्ट्रीय औसत और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच के अंतर को कम किया जा सकेगा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अल्पसंख्यक समुदाय सशक्तिकरण और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत अब एक नई पहल शुरू की जा रही है। इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के 84 अल्पसंख्यक स्कूलों में एक सभागार और एक कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। यह कदम शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समाज को सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है।

इस पहल के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग से प्रस्ताव तैयार करने के लिए पत्र लिखा है। शिक्षा विभाग को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ताकि जल्द ही इन प्रस्तावों को बीएलसी और डीएलसी से पारित कर विभाग को भेजा जा सके।

डीपीओ समग्र शिक्षा विभाग के अनुसार इस योजना के तहत जिले के सभी अल्पसंख्यक स्कूलों में एक सभागार कक्ष और एक कम्प्यूटर कक्ष बनाने की दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है। इस संबंध में सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द इन कक्षों के निर्माण का प्राक्कलन तैयार करें। इसके बाद स्वीकृति मिलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक गांव-टोलों में भी जरूरी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। प्रस्तावों में सार्वजनिक पुस्तकालय, सभागार भवन, विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष और शौचालय निर्माण भी शामिल है। इस पहल के माध्यम से अल्पसंख्यक गांवों में सामाजिक और भौतिक ढांचे को मजबूत किया जाएगा।

बता दें कि यह प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए है। जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर सामाजिक-आर्थिक बुनियादी ढांचा प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम के तहत नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। उनमें सोगरा प्लस टू हाई स्कूल, फैजुल उलूल उर्दू एम एस लहेरी, उर्दू यूएमएस सबैत, उर्दू यूएमएस पनसा शरीफ, उर्दू पीएस सिलाव, उर्दू पीएस करियन्ना, उर्दू एमएस महलपर, उर्दू पीएस थवई, उर्दू कन्या पीएस आशा नगर, उर्दू कन्या पीएस छज्जू मोहल्ला, उर्दू कन्या पीएस कागजी मोहल्ला, उर्दू कन्या पीएस खासगंज, उर्दू कन्या पीएस सकुनत खुर्द, उर्दू कन्या पीएस शेखाना, उर्दू कन्या पीएस शेरपुर, उर्दू कन्या पीएस सोहडीह, उर्दू कन्या पीएस इमादपुर, उर्दू एमएस आशानगर, उर्दू एमएस बड़ी दरगाह, उर्दू एमएस बनौलिया, उर्दू पीएस बड़ी दरगाह जैसे प्रमुख विद्यालय शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version