Home खेती-बारी किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण...

किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू

0
Attention farmer friends, free vaccination started to prevent duckha-langdi disease
Attention farmer friends, free vaccination started to prevent duckha-langdi disease

जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग को विश्वास है कि पशुपालकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डकहा और लंगड़ी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। यह अभियान नालंदा जिले को स्वस्थ पशु पालन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत एचएस और बीक्यू (डकहा एवं लंगड़ी) रोग से बचाव के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान पशुपालन निदेशालय और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।

डकहा रोग को गलघोंटू के नाम से भी जाना जाता है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो जीवाणु संक्रमण के कारण होती है। इस रोग के संक्रमण से प्रभावित पशु की  6 से 18 घंटे के भीतर  मौत हो सकती है। यदि समय पर इलाज न मिले। यह रोग अत्यधिक संक्रामक है और तेजी से अन्य पशुओं में फैल सकता है।

इस जानलेवा बीमारी से बचने का एकमात्र प्रभावी तरीका टीकाकरण है। जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के तहत 6 महीने से अधिक उम्र के गाय और भैंस जाति के पशुओं का टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।

पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित कर्मी घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष टीमें बनाई गई हैं।  जो टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक भी कर रही हैं।

जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। अपने क्षेत्रों के पशुपालकों को अभियान के प्रति जागरूक करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र पशु टीकाकरण से वंचित न रहे।

पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओं के जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। टीकाकरण न केवल उनके पशुओं को रोग से बचाएगा, बल्कि बीमारी के जिले में फैलने की संभावना को भी कम करेगा।

पशुपालन विभाग के अनुसार इस तरह के अभियान न केवल पशुओं के जीवन की सुरक्षा करते हैं, बल्कि क्षेत्रीय पशु उत्पादकता को भी बढ़ावा देते हैं। डकहा और लंगड़ी जैसे रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाकर नालंदा जिला पशुपालन के क्षेत्र में एक नई सफलता की ओर बढ़ेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version