Home इसलामपुर एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है...

एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना पुलिस बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक लाल मुहम्मद द्वारा एक फर्जी नियोजित नगर शिक्षक राकेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के एक माह बाद भी उसे पकड़ नहीं पाई है।

दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार पटना उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका सं- सीडब्ल्यू जेसी सं-15459/14 तद्नुसार निगरानी जांच सं-बीएस-08/15 के आलोक में पंजीकृत करते हुये नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अंक पत्रों/प्रमाण-पत्रों की जाँच हेतु जिलावार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

उक्त आदेश के आलोक में नालंदा जिला के शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जाँच करने हेतु अधोहस्ताक्षरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना) नालंदा के द्वारा उपलब्ध कराये गये फोल्डर संख्या- 431 के अवलोकन से पाया गया कि गुलनी गांव पोस्ट भोकिलापर थाना हिलसा निवासी नियोजित नगर शिक्षक राकेश कुमार पिता सुरेश पासवान नियोजन वर्ष 2014 में नगर शिक्षक के रूप में हुआ है। ये प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में पदस्थापित है।

उक्त शिक्षक के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा निर्धारित एमनेस्टि पिरियड में त्याग-पत्र समर्पित नहीं किया गया है। नियोजित नगर शिक्षक राकेश कुमार ने वर्ष 2014 में नगर शिक्षक के रूप में योगदान किया था। इनका नियोजन नगर शिक्षक के रूप में हुआ है, जिसमें BETET-2011 के अंक पत्र के आधार प नियोजित किया गया है।

शिक्षक जाँच में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नालंदा द्वारा उपलब्ध कराये गए फोल्डर में से नियोजित नगर शिक्षक राकेश कुमार के BETET-2011 के अंकपत्र में Roll No-2822118630, Serial No – 016145 वर्ष 2012 को बिहार विद्यालय परीक्ष पत्र/प्रमाण पत्र पर समिति पटना सत्यापन हेतु भेजा गया।

लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के संचिका संख BSEB /VVC/07/2023 पत्रांक- BSEB / VVC/34/2023, दिनांक- 27.01.2023 के माध्यम से सत्यापन, प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे उल्लेख किया हुआ है, की TR एवं DMS के अनुरूप नहीं पाया गया है।

उक्त नियोजित शिक्षक के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सत्यापन प्रतिवेदन का (उपरोक्त तालिका के कॉलम सं0-07 एवं 08) में वर्णित तथ्यों के अनुसार सत्यापनोपरान्त PAGE NO-4135 TR NO-1170 RESULT CARD SERIAL NO MISMATCH है।

इस प्रकार नियोजित नगर शिक्षक राकेश कुमार के द्वारा एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर उक्त अंक पत्र की कूटरचना कर अंक पत्र को असली के रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी से आपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन में लाभ प्राप्त कर नियोजन प्राप्त किया गया है, जो एक संज्ञेय अपराध है।

निगरानी ने फर्जी नियोजित शिक्षक के खिलाफ थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

बदमाश युवाओं में फैशन बना हथियार लहराते वीडियो वायरल

तिलक समारोह में डीजे बजाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज

नालंदा में 99 बदमाशों पर लगाया गया CCA, दर्जन भर हुए जिला बदर

गर्मियों की छुट्टी में चालू रहेगा मिशन दक्ष और मध्याह्न भोजन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version