नालंदा दर्पण डेस्क। नगरपालिका आम निर्वाचन -2022 के अवसर पर प्रथम चरण में नालंदा जिला के 7 नगर निकायों में 18 दिसंबर को मतदान होगा।
नगर परिषद हिलसा, नगर पंचायत एकंगरसराय, नगर पंचायत चंडी, नगर पंचायत हरनौत,नगर पंचायत नालंदा, नगर पंचायत सिलाव एवं नगर पंचायत गिरियक के 115 वार्डों में कुल 209 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर 7 सुपरजोनल दंडाधिकारी, 20 जोनल दंडाधिकारी एवं 42 सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।
आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका-सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगातार सम्बद्ध मतदान क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने को कहा गया।सभी पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में निर्वाचन तिथि से पूर्व लगातार फ्लैग मार्च करेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सम्बद्ध मतदान केंद्र के मतदान दल पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहने का निदेश दिया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त जोनल/सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
- 24 घंटो के भीतर मद्य निषेध विभाग की छापामारी में 60 लीटर शराब समेत 101 लोग गिरफ्तार
- रहुईः देशी कट्टा, 9 मोबाइल और बाइक के साथ 3 नाबालिग किशोर समेत 4 बदमाश धराए
- राजगीर अंचल के राजस्व कर्मचारी का पुनर्नियोजन समाप्त, लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत कार्यपालक सहायकों का ट्रांसफर
- राजगीरः विलुप्ति के कगार पर पहुंची शालिग्राम, भरत और दुःखहरनी कुंड
- नगरनौसा बाजार में बढ़ती गुंडागर्दी के बीच पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल