Home नालंदा फार्म हाउस संचालक की निर्मम हत्या कर शव को तालाब में फेंका

फार्म हाउस संचालक की निर्मम हत्या कर शव को तालाब में फेंका

0

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। इस भयंकर कोरोना काल में भी यहाँ अपराधियों की तूती कम होने का नाम नहीं ले रहा। नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में देर रात मुर्गी फार्म संचालक अजनौरा गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र संजय कुमार उर्फ संजू की निर्मम हत्या कर उसके शव को पास के ही पोखर में फेंक दिया। इस जघन्य वारदत खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।

बताया जाता है कि देर रात गांव के कुछ लोग चोरी करने के नियत से मुर्गी फार्म में घुसा थे। उस दौरान चोरी का विरोध करने पर ही मुर्गी फार्म संचालक की हत्या नुकीली हथियार के प्रहार से कर दी गई।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अजनौरा गांव में शराब चुलाने का भी काम बदस्तूर जारी है। जिसका विरोध मृतक संजू कुमार ने किया था। उसी प्रतिषोध में भी एक सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या

बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच

एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा

थरथरी में देसी कट्टा लिए युवक की तस्वीर फिर वायरल, गिरफ्तार

पांच साल बाद नौकायन से फिर गुलजार हुआ सुभाष पार्क

error: Content is protected !!
Exit mobile version