Home नालंदा बिहारशरीफ सहित राज्य के 18 नए शहरों में शुरू होंगे निजी एफएम...

बिहारशरीफ सहित राज्य के 18 नए शहरों में शुरू होंगे निजी एफएम स्टेशन

0
Private FM stations will be started in 18 new cities of the state including Bihar Sharif

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के तहत देश के 234 शहरों में नए एफएम स्टेशन खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत बिहार के 18 शहरों, जिनमें बिहारशरीफ भी शामिल है, 57 नए निजी एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना पर कुल 784.87 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

यह कदम बिहार के विकास और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। नए एफएम स्टेशनों की स्थापना से न केवल स्थानीय भाषाओं और बोलियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले को ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को मजबूती देने वाला बताया है। इन नए एफएम स्टेशनों की विशेषता यह होगी कि ये स्थानीय कंटेंट और मातृभाषा में प्रसारण करेंगे, जिससे श्रोताओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।

साथ ही सरकारी योजनाओं और पहलों की जानकारी भी आसानी से लोगों तक पहुंच सकेगी। हालांकि, वर्तमान नियमों के तहत निजी एफएम स्टेशनों को समाचार या समसामयिक मामलों के कार्यक्रम प्रसारित करने की अनुमति नहीं है। वे केवल आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन और स्थानीय घटनाओं जैसे यातायात, परीक्षा अपडेट आदि की जानकारी ही साझा कर सकते हैं।

इस संबंध में कई लोग मांग कर रहे हैं कि निजी एफएम स्टेशनों को भी समाचार और समसामयिक मामलों के प्रसारण की अनुमति दी जाए। बिहार के पर्यटन केंद्र राजगीर में भी एफएम रेडियो स्टेशन की मांग उठ रही है। इससे क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि यह पहल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शुरू की गई थी, जब तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश के कई शहरों में एक साथ निजी एफएम रेडियो स्टेशन खोलने की शुरुआत की थी। आज, यह विस्तार बिहार के विकास की कहानी का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, जहां प्रौद्योगिकी और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version