प्रशासननालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा बनेगा स्मार्ट, 10 दिनों में बनेगा कैच बेसिन

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर का रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा जल्द ही आधुनिक और स्मार्ट सुविधाओं से लैस हो जाएगा। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस चौराहे पर चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

चौराहे पर कैच बेसिन निर्माण कार्य अगले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।  साथ ही पहले से स्थापित सिग्नल लाइट्स को भी सक्रिय कर दिया जाएगा। इससे न केवल वाहनों का जाम कम होगा, बल्कि वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के अनुसार रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहे पर लगभग 80 मीटर के दायरे में कैच बेसिन का निर्माण किया जा रहा है। अब तक 10 मीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।  जबकि शेष 70 मीटर का कार्य अगले 10 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस निर्माण के बाद मछली मंडी चौराहा और रामचंद्रपुर चौराहा पूरी तरह से जुड़ जाएगा।जिससे आवागमन में सुगमता आएगी।

वर्तमान में मछली मंडी चौराहे के पास बड़े नाले और सड़क का निर्माण केवल एक तरफ पूरा हुआ है, जबकि दूसरी तरफ का कार्य लगभग तैयार है। दूसरे साइड के नाले और सड़क निर्माण के पूरा होने के बाद वाहनों और पैदल राहगीरों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर शहरवासी आनंद मार्ग से विभिन्न मार्गों जैसे वाच टावर, हॉस्पिटल चौराहा, सदर प्रखंड कार्यालय, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, श्रृंगार हाट, कुशवाहा धर्मशाला, मोगलकुआं और सोहसराय तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

चौराहे पर कैच बेसिन के निर्माण के बाद छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ पैदल राहगीर भी मछली मंडी चौराहे से आनंद मार्ग के रास्ते विभिन्न गंतव्यों तक कम समय में पहुंच सकेंगे। वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी, जिससे समय की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!