बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के 37 समेत एक हजार हेल्थ व वेलनेस सेंटरों पर पहले फेज की नियमित टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है। वहीं दूसरे फेज में भी नालंदा जिले के अन्य 37 सेंटरों पर टीकाकरण कार्य शुरू हो जायेगा। यानि नालंदा जिले में कुल 74 सेंटरों पर टीकाकरण की सुविधा शुरु हो जाएगी।
इन सभी सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर भी खोला गया गया है। इन सेंटरों पर बिजली, पेयजल, शौचालय समेत सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। हालांकि जिले में इसका शुभारंभ बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर हेल्थ व वेलनेस सेंटर से बीते 15 सितंबर से ही किया गया था। लेकिन आवश्यक संसाधन व थोड़ी बहुत कमी रह गयी थी, जिसके कारण जिले के सभी चिन्हित 37 सेंटरों पर एक साथ टीकाकरण कार्य शुरू होने में 4-5 दिन का विलंब हुआ है। लेकिन अब इन सभी सेंटरों पर यह कार्य चल रहा है।
सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिन लगेगा टीका: जिले के 37 चिन्हित हेल्थ व वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार को टीका लगाया जायेगा। हालांकि गांवों में पूर्व से दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को चलाया जा रहा टीकाकरण कार्य भी जारी रहेगा। इस हिसाब से देंखे तो अब प्रत्येक सप्ताह में पांच दिन टीकाकरण कार्य होगा जिसमें हेल्थ व वेलनेस सेंटरों पर तीन दिन जबकि गांवों में पूर्व से चल रहा दो दिन का टीकाकरण शामिल है।
किस टीकाकरण से किस बीमारी से होगा बचाव: डीपीटी टीका से डिप्थीरिया, काली खांस व टेटनस, हेपेटाइटिस बी टीका से हेपेटाइटिस बी, जापानी इंसेफेलाइटिस से जापानी इंसेफेलाइटिस, खसरा टीका से खसरा, ओरल पोलियो टीका से पोलियो, पेंटावैलेंट टीका से डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, हेमोफिलस इन्फ्लूएंजा बी मेनिनजाइटिस और निमोनिया, टेटनस टॉक्सोइड टीका से मातृ व नवजात टेटनस, निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन से पोलियो, रोटा वायरस टीका से रोटा वायरल डायरिया बीमारी से बचाव किया जा सकता है। रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण करने को लेकर किया जा रहा है जागरूक।
इन चिह्नित सेंटरों पर लगेगा टीकाः बेन प्रखंड के सैदपुर व मैजरा, बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर व पावा, बिद प्रखंड के सारी व तानीपुर, एकंगरसराय प्रखंड के औंगारी व मंडाछ, गिरियक प्रखंड के रूपसपुर व चोरसुआ, हरनौत प्रखंड के पचौरा व सरथा, हिलसा प्रखंड के केशोपुर व अकबरपुर, कतरीसराय प्रखंड के गंगापुर व कतरपुर, करायपरशुराय प्रखंड के चांदपुर व सांढ़, नगरनौसा प्रखंड के अकैड़ व चौरासी, नूरसराय प्रखंड के बारा खुर्द व चंडासी, परवलपुर प्रखंड के कुतलपुर व शंकरडीह, रहुई प्रखंड के पेशौर व सोनसा, राजगीर प्रखंड के लहुआर व अमीरगंज, अस्थावां प्रखंड के लखनू बिगहा व सारे, इसलामपुर प्रखंड के केवाली व बैरा कोचर, सरमेरा प्रखंड के गोपालवाद व तोड़ा, सिलाव प्रखंड के नालंदा व नालंदा पीएचसी एवं थरथरी प्रखंड के त्रिभुवन बिगहा व थरथरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है।
कहते हैं अधिकारीः नालंदा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी के अनुसार टीकाकरण से सुविधा सूबे में पहले फेज में नालंदा जिले के चिन्हित 37 समेत एक हजार हेल्थ व वेलनेस सेंटरों पर नियमित टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है। इन सभी सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर बनाये गये हैं। गांवों में पूर्व से बुधवार व शुक्रवार को चल रहा टीकाकरण कार्य पूर्ववत की तरह किया जायेगा।
- केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटना नीतीश सरकार की बड़ी गलती
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके