नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफमीडिया

28 सितंबर से शुरु होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन, देंखे विवरण

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन करते हुए विभिन्न कला विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों की सूची की एक प्रति कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार को उपलब्ध कराया जाना है।

इस जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 में नालंदा जिले के कलाकार भाग लेंगे। युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित कराने तथा आयोजन को प्रति स्पर्धात्मक बनाने हेतु कार्यक्रम का स्कूल-कॉलेजों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। विभिन्न संचार माध्यम के जरिए प्रचारित कराया जाएगा।

स्कूलों एवं कॉलेजो के युवाओं का अधिकतम सहभागिता रहे, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। एनएसएस के स्वयंसेवकों का भी इस कार्यक्रम में सहयोग लिया जाएगा। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एनएसएस के पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम में युवाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चत कराएंगे।

दिनांक-28.09.2024 से 30.09.2024 तक आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन तिथि एवं स्थल निम्नवत निर्धारित की गई है।

  • समूह लोकनृत्यः दिनांक- 28.09.2024
  • समूह गायनः दिनांक- 28.09.2024
  • लघु नाटकः दिनांक- 28.09.2024
  • वक्तृता भाषणः दिनांक- 28.09.2024
  • शास्त्रीय नृत्यः  दिनांक- 28.09.2024
  • शास्त्रीय गायनः दिनांक- 29.09.2024
  • शास्त्रीय वाद्य-वादनः दिनांक- 29.09.2024
  • हारमोनियम सुगमः दिनांक- 29.09.2024
  • कहानी लेखनः दिनांक- 30.09.2024
  • कविता,  दिनांक- 30.09.2024
  • चित्रकारीः  दिनांक- 30.09.2024
  • मूर्तिकलाः  दिनांक- 30.09.2024
  • छायाचित्रः  दिनांक- 30.09.2024

कार्यक्रमों का आयोजन स्थलः इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के टाउन हॉल (कर्पूरी भवन) किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा