Home चंडी चंडी पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी का इस्तीफा, जानें क्यों उठाया...

चंडी पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी का इस्तीफा, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम

0

“चंडी रेफरल अस्पताल में हमेशा चिकित्सक की कमी रही है। कई बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परमेश्वर प्रसाद भूखे प्यासे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहें हैं…

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने एक बार फिर से अपने इस्तीफे का विस्फोट किया है।

Resignation of in charge of Chandi PHC cum Referral Hospital know why such a step was taken 1उन्होंने अस्पताल में चिकित्सक की कमी होने का रोना रोने एवं काम का बोझ ज्यादा होने से परेशान होकर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नालंदा को उन्होंने अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया है।

उन्होंने शनिवार से अस्पताल से अपने आप को मुक्त करने की बात कहते हुए सीएस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

चंडी रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ परमेश्वर प्रसाद ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए पत्र में लिखा है कि उन्हें मिलाकर अस्पताल में तीन चिकित्सक हैं।उनमें एक डॉ. अभय कुमार शनिवार से ड्यूटी कर अपनी पीजी की पढ़ाई के लिए विरमित हो जाएंगे। बची एक महिला चिकित्सक जो सप्ताह में एक दिन ड्यूटी करती है।

ऐसी स्थिति में अस्पताल के पास चिकित्सक की कमी हो जाएगी। काम की सारी जिम्मेदारी उनके उपर आ जाएगी। अस्पताल में आउटडोर ड्यूटी दंत चिकित्सक और आरबीएसके चिकित्सक के भरोसे चलेगी। इस स्थिति में दो बजे अपराह्न से सुबह छह बजे तक प्रभारी को ही ड्यूटी करना है। ऐसे में इतने घंटे लंबी ड्यूटी संभव नहीं है।

उन्होंने अपना इस्तीफा प्रेषित करते हुए लिखा है कि वे शनिवार से अपने आप को अस्पताल के कार्यों से पद मुक्त कर रहे हैं।

बताते चलें कि चंडी रेफरल अस्पताल में हमेशा चिकित्सक की कमी रही है। कई बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परमेश्वर प्रसाद भूखे प्यासे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहें हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version