बिहारशरीफ (मिथुन कुमार)। बिहार थाना क्षेत्र के टीकुलीपर इलाके में एक एनर्जी क्लीनिक में प्रसव दौरान प्रसूति महिला और नवजात की मौत हो गई।
जिस वक्त प्रसूति को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। उस वक्त मरीज की हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी। जिसके कारण नवजात की मौत प्रसूति से पहले ही हो गई। नवजात के मौत के कुछ घंटे बाद प्रसूति महिला ने भी दम तोड दिया।
वहीं परिजनों का आरोप है कि पूजा कुमारी की इलाज के दौरान चिकित्सकों ने लापरवाही बरतने का काम किया, जिसके कारण मरीज और उसके नवजात की मौत हुई। गलत इंजेक्शन देने के तुरंत बाद ही प्रसूति महिला की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन निजी क्लीनिक पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि बिहार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर उग्र परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। इस मामले को लेकर थाना में समाचार प्रेषण तक कोई शिकायत दर्ज नहीं किया गया है।
- डीएम से शिकायत के बाबजूद मरघटी की जमीन पर बन रहा बिल्डिंग, आंदोलन की तैयारी
- ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल संचालन हेतु वार्ड सभा का आयोजन
- बिहारशरीफ एसडीम ने डायट नूरसराय आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया
- सनातन धर्म के विरोध में बोलने वाले की जीभ खींच लेंगे, आँख निकाल लेंगे : प्रज्ञा भारती
- बीडीओ के चालक और थानेदार के चालक में बीच बाजार हुई जमकर मारपीट, एक चालक विम्स रेफर