बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों सनातन धर्म को लेकर पूरे बिहार में सियासी पारा काफी गर्म है। लगातार सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन में वार पलटवार भी चल रहा है।
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी नालंदा जिला के महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रज्ञा भारती के द्वारा चोरा बगीचा इलाके में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सनातन धर्म को लेकर इंडिया महागठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जो आदि अनादि काल से चला आ रहा है। सनातन धर्म को जो भी क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है, उसका खात्मा होना तय है।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं चंडी का रूप लेकर वैसे लोगो का खात्मा करेंगे, जो सनातन धर्म का विरोधी है।
प्रज्ञा भारती ने यह भी कहा कि अगर कोई भी सनातन धर्म के विरोध में कोई बोलेगा तो उसकी जुबान खींच लेंगे या कोई सनातन धर्म के आंख दिखाएगा, उसकी आंखें निकाल लेंगे।
- बीडीओ के चालक और थानेदार के चालक में बीच बाजार हुई जमकर मारपीट, एक चालक विम्स रेफर
- नेताजी श्री सुभाष प्लस टू स्कूल से दिनदहाड़े रुपए भरे बैग लेकर बदमाश हुए फरार
- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्तओं ने घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र किया
- अंततः कोर्ट के आदेश पर निजी जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी करने गई टीम को खदेड़कर पीटा, कागजात फाड़े