Home बिन्द SDO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, सरकारी कार्यालयों की खुली पोल

SDO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, सरकारी कार्यालयों की खुली पोल

0
SDO's surprise inspection causes commotion, government offices exposed
SDO's surprise inspection causes commotion, government offices exposed

बिंद (नालंदा दर्पण)। सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली और स्वच्छता की स्थिति को परखने के लिए बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) वैभव नितिन काजले ने बिंद प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियों को उजागर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी।

एसडीओ (SDO) ने प्रखंड कार्यालय में सबसे पहले उपस्थिति पंजी की जांच की। कर्मचारियों की उपस्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पाया कि कई कर्मी अनुपस्थित थे। जबकि उनके नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज थे। उत्तरथु पंचायत के सरकारी भवन में पसरी गंदगी और कर्मचारियों की गैरहाजिरी ने उनकी नाराजगी बढ़ा दी। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालयों में फैली गंदगी पर एसडीओ ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने सभी कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पंचायत सरकार भवन में विकास मित्र की अनुपस्थिति और राजस्व कर्मचारी का नाम उपस्थिति पंजी में न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। एसडीओ ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक माध्यम से दर्ज की जाए और इसकी रिपोर्ट दो दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।

निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भी जायजा लिया। उन्होंने दवाओं के स्टॉक और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाकांत प्रसाद ने उन्हें बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

प्रमुख ने पीएचसी में महिला डॉक्टर की अनुपलब्धता की समस्या उठाई। जिस पर एसडीओ ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही एसडीओ ने बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इन संस्थानों की स्थिति का आकलन करते हुए उन्होंने सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

एसडीओ के इस औचक निरीक्षण से प्रखंड स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उनकी इस कार्रवाई ने सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जगा दी है। मौके पर बीडीओ श्याम किशोर शर्मा, बीपीआरओ रंजीत प्रियदर्शी आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version