
इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खोदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के पूरब खंधा में एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान बरदाहा निवासी सुभाष चौरसिया के पुत्र इशु कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही खोदागंज थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना पर हिलसा-2 इस्लामपुर के डीएसपी कुमार ऋषि राज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए सूचित किया है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि इशु कुमार की हत्या कर शव को खंधा में फेंका गया है, हालांकि अब तक किसी तरह का लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हेरथू रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत
वहीं इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हेरथू रोड पर देर शाम एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह बबूरबन्ना गाँव निवासी सुबैदा खातून (55 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि सुबैदा खातून अपने रिश्तेदारों से मिलने हेरथू गांव आयी हुई थीं, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।









