Home अपराध Silao student kidnapping case: शिक्षकों द्वारा CCTV बंद कर छात्र की पिटाई-अपहरण...

Silao student kidnapping case: शिक्षकों द्वारा CCTV बंद कर छात्र की पिटाई-अपहरण का मामला निकला झूठा

0
Silao student kidnapping case: Teachers beat up student after switching off CCTV - kidnapping case turned out to be false

नालंदा दर्पण डेस्क। सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी हाइस्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र (Silao student kidnapping case) जो अपने विद्यालय से लापता हो गया था। उसे पुलिस ने सकुशल बख्तियारपुर स्टेशन से बरामद कर लिया।

इस मामले में छात्र के गायब होने के बाद छात्र निखिल कुमार की माता पार्वती देवी के द्वारा सिलाव थाने में पांकी हाइस्कूल के तीन शिक्षकों के विरुद्ध छात्र का अपहरण किए जाने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था।

इस मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को छात्र के बख्तियारपुर में होने की सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से छात्र को बरामद कर लिया।

सिलाव थानाध्यक्ष के अनुसार जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई कि छात्र का अपहरण तीन शिक्षकों के द्वारा किया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी अनुसंधान करते हुए बख्तियारपुर स्टेशन से छात्र को बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के माता परिजन के द्वारा शिक्षकों पर अगवा करने जो आरोप लगाया गया था कि वह बिल्कुल निराधार निकला है। बरामद हुए छात्र के द्वारा बताया गया है कि माता पिता के भय से विद्यालय से बिना किसी को बताए ही भाग गया था। बरामद छात्र को न्यायालय में हाजिर कर 164 का बयान दर्ज कराया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version