नालंदा दर्पण डेस्क। सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी हाइस्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र (Silao student kidnapping case) जो अपने विद्यालय से लापता हो गया था। उसे पुलिस ने सकुशल बख्तियारपुर स्टेशन से बरामद कर लिया।
इस मामले में छात्र के गायब होने के बाद छात्र निखिल कुमार की माता पार्वती देवी के द्वारा सिलाव थाने में पांकी हाइस्कूल के तीन शिक्षकों के विरुद्ध छात्र का अपहरण किए जाने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था।
इस मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को छात्र के बख्तियारपुर में होने की सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से छात्र को बरामद कर लिया।
सिलाव थानाध्यक्ष के अनुसार जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई कि छात्र का अपहरण तीन शिक्षकों के द्वारा किया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी अनुसंधान करते हुए बख्तियारपुर स्टेशन से छात्र को बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के माता परिजन के द्वारा शिक्षकों पर अगवा करने जो आरोप लगाया गया था कि वह बिल्कुल निराधार निकला है। बरामद हुए छात्र के द्वारा बताया गया है कि माता पिता के भय से विद्यालय से बिना किसी को बताए ही भाग गया था। बरामद छात्र को न्यायालय में हाजिर कर 164 का बयान दर्ज कराया गया है।
- पूरा नहीं हुआ गांव सचिवालय का सपना, सफेद हाथ बने पंचायत सरकार भवन
- Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन
- Patna High Court’s big action: नालंदा DM पर 5 हजार का जुर्माना, JDU नेता पर लगाया था गलत CCA