नालंदा दर्पण डेस्क। समूचे नालंदा जिले के प्रारंभिक स्कूलों में आयोजित मिशन दक्ष के तहत पढ़ने वाले बच्चों की विशेष परीक्षा 28 मई को होगी। इस विशेष परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 10:30 बजे से 1:00 तक किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि विशेष दक्ष कक्षाओं में जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के वर्ग तीन, चार, छह एवं सात के वैसे कमजोर विद्यार्थी पढ़ रहे थे, जो सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में या तो असफल हो गए थे अथवा अनुपस्थित हुए थे।
बिहार शिक्षा राज्य कार्यालय से जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का निर्माण एससीईआरटी के द्वारा कराया गया है। परीक्षा के पूर्व जिले को प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई जाएंगी। इन्हीं प्रश्न पत्रों से मिशन दक्ष के तहत छात्र- छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी।
वर्ग 5 तथा 8 के बच्चे मिशन दक्ष की इस विशेष परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। इनके लिए विभाग के द्वारा पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 21 से 28 मई के बीच आयोजित की जाएगी।
वहीं, बच्चों की सुविधा का ध्यान रखते हुए विभाग के द्वारा विशेष दक्ष परीक्षा का आयोजन बच्चों के मूल विद्यालय में ही किया जाएगा। विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि आस पड़ोस के अन्य स्कूलों से उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली कर उनकी जांच की जाएगी।
यही नहीं, विशेष दक्ष परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 29-30 मई को पूरी कर ली जाएगी। बच्चों के प्राप्तांक को पंजी में संधारण भी किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति भी दी जाएगी।
मोबाइल इंटरनेट का उपयोग अब सरकारी स्कूलों में भी विभिन्न प्रकार के कार्यों में किया जाने लगा है। इससे स्कूलों में प्रतिदिन बच्चों का होने वाला नामांकन उपस्थित तथा अन्य सूचनाएं विभाग को भेजना आसान हो गया है। इसे लेकर विभाग के द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल पर प्रतिदिन 10:00 बजे तक सूचनाएं उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है।
इसके उपयोग से हर दिन जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय से संबंधित विभिन्न सूचनाएं पोर्टल पर भेजी जाएगी। पोर्टल का लिंक स्कूल डॉट बीईपी नालंदा डॉट ओआरजीर है। इसे विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय का यू डाइस कोड को पासवर्ड और यूजर आईडी के रूप में इस्तेमाल कर खोल सकते हैं। इसके बाद आवश्यकतानुसार बदल भी सकते हैं। इससे विद्यालय संबंधी सूचनाएं विभाग को आसानी से प्रतिदिन प्राप्त हो सकेंगी।
- सिलाव थाना पुलिस पर चुप्पी, डायल 112 के जवानों पर कार्रवाई
- RTI के तहत मिली सूचना, बीपीएससी TRE-1 में बिहारी फिसड्डी
- सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के मूल उद्देश्य और समस्याएं
- फजीहत बनेगी बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी शहर ये तीन बड़ी परियोजनाएं
- नालंदा के गांवो में भी युवा वर्ग के लिए है रोजगार की अपार संभावनाएं